#Rohtak #RoadwaysWorker #Protest<br />Rohtak में मंगलवार को Roadways Workers ने 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य निजीकरण का विरोध करना है। सांझा मोर्चा के आह्वान पर सुबह 10 से 12 बजे तक धरना दिया गया, ताकि सरकार तक मांगों को पहुंचाया जा सके। विरोध प्रदर्शन को लेकर सांझा मोर्चा विभिन्न रोडवेज वर्कर यूनियनों के साथ संपर्क व बैठक करता आ रहा है, ताकि सभी यूनियन एकजुट होकर निजीकरण का विरोध करें।<br /><br /><br />